*हैलो दोस्तों और ये कड़वा सच है की कुछ लोग जीने के बावजूद भी नहीं आया करते और कुछ लोग जो जी रहे होते हैं वो हमारे लिए मरे हुए के समान हो जाते हैं और ऐसे लोगों से दूर-दूर रहने में ही हम सभी की भलाई होती है। ऐसे लोग कुछ अपने तो कुछ पराये भी हुआ करते हैं और पराये से ज़्यादा अपने का ऐसा व्यवहार जीते-जी मार देता है तो ऐसे लोगों के व्यवहार से दुखी होने से अच्छा तो जो आपको दिल से चाहते हैं तो वो चाहे अपने हो या फ़िर पराये तो उनके साथ अपने दुखों को सांझा कर सुखी हो जाना चाहिए।* मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी