वक़्त के साथ साथ हालत कितने बदल गये
कल तक हम एक दूसरे के कितने करीब थे
और आज कितने दूर हो गए
कल तक एक दूसरे के बिना हम रह नहीं पाते थे
और आज रहना नहीं चाहते हैं।
वक्त के साथ साथ हालत कितने बदल गए हैं
कल तक बाते करने के बहाने ढूंढते थे
आज बाते न करने के बहाने ढूंढने पड़ते हैं
कल तक कॉल का इन्तजार किया जाता था
आज कॉल्स आने पर इग्नोर कर देते हैं
सच में वक्त के साथ साथ हालत कितने बदल गए
काश फिर से हम अपनी प्यार की शुरुआत कर पाते
काश फिर से हम अपनी पुरानी वक्त पे जा पाते
फिर से एक नई प्यार की शुरुआत कर पाते
काश एकबार जोर से गले लग के माफ़ी मांग पाते
अपनी गलतियों को भूलाके
ज़िंदगी भर साथ निभानेका वाद कर पाते
काश फिर से हम अपनी प्यार की शुरुआत कर पाते
©Poetic Girl Somu
#aashiqui @Neha Jain Shreeya Dhapola Ayushi Agrawal @Sumit alone @Krishna Awasthi