White वो समझती थी मुझे, अब वो खामोस्स है
अपने दर्द के आगे वो मेरे दर्द से
अनजान है, क्या सिर्फ उसे ही तकलीफ है
किसी एक को ले कर हमें तो बहुत चीज़ो से
तकलीफ है हम कहा जाये
वो एक को ले कर परेशान है
और हम अनेक को ले कर फिर भी चुप है
©Ritesh Srivastava
#love_shayari