White वही रहे, वही मंजिले है।
एक तेरे ना होने से कितना कुछ बदला गया।
वो दिल की चुलबुल्हाट,
तेरी एक झलक की खुशी
वो यूंही ख्याल बुनना,
के तुझसे यूंही किसी बहाने बातें करेंगे।
हर दिन बस इसी इंतजार में गिनना।
ये हसीन पल खज़ाने थे हमारे जिंदगी की,
बस तुम एक दिन मालूम नही कहा चल दिए।
तेरे साथ ये मासूम एहसास भी गुम गए....
©Ramnik
#Terebin