White ऐसा लगता है कभी कि
कुछ लिखना चाहूं तो
शब्दों का साथ नहीं मिलता,
पल में बदल जाता है यहां
ज़िंदगी का हर एक मंज़र,
कब क्या हो जाए क्या पता
ये कोई भी नहीं जानता ।
©Sonal Panwar
कुछ लिखना चाहूं ✍️शब्दों का साथ नहीं😔✨ #writing #writer #Poetry #Nojoto