White फिर मुझे अहसास हुआ कि अगर आज वो इंसान आज लौट भी आये तो मुझे खुशी नहीं होंगी...
लेकिन मुझे उस गम मे अच्छा लग रहा हैँ
वो जो दर्द मै महसूस कर रहा हूं वो मेरी अपनी सोच हैँ
जिस सोच मे मै उलझा हुआ आगे बढ़ता जा रहा हूं
मुझे अच्छा लग रहा हैँ ये सुनना कि
मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना खुशी
ना समझ लाया तो ये गम ही सही.
और मुझे ये अहसास अच्छा लग रहा हैँ
और मुझे खुश होने का मन नहीं कर रहा हैँ कि मेरे सामने हजार चीजे रखी हैँ लेकिन मुझे वो नहीं चाहिए
लेकिन अगर वो भी लौट आये तो ऐसा नहीं कि उसके मिल जाने से मुझे ख़ुशी होंगी.....
ꜱʜᴀʜᴢᴀᴅᴀ ᴍᴏɪɴ (ꜱᴍ)
©Shahzada moin
#good_night