White बात बात पे माँ बहन के नाम गाली देने वाले, म | हिंदी Poetry

"White बात बात पे माँ बहन के नाम गाली देने वाले, मन्दिर में "जय माता दी "के नारे लगाते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || घर की स्त्रियों को अक्सर पाबंद करने वाले , माँ की शक्तियों का खूब बखान करते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || स्त्री के चूड़ी पहनने को कमजोर बताने वाले , माँ को पूरा करने सोलह श्रृंगार चढ़ाते लोग | हाँ समाज के वो दोगलेे लोग || दोबारा बेटी जन्म लेने पर उदास होने वाले, माँ के नौ रूपों का सत्कार करते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || बेटियों के उस रक्त को अशुद्ध कहने वाले, माता के लाल रंग को पवित्र मानते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || स्त्रियों की इज्जत को तार तार करने वाले, नवरात्रि में आदिशक्ति का उपवास करते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || ©Ankita Tantuway"

 White बात बात पे माँ बहन के नाम गाली देने वाले, 
मन्दिर में "जय माता दी "के नारे लगाते लोग |
हाँ समाज के वो दोगले लोग ||

घर की स्त्रियों को अक्सर पाबंद करने वाले , 
माँ की शक्तियों का खूब बखान करते लोग |
हाँ समाज के वो दोगले लोग ||

स्त्री के चूड़ी पहनने को कमजोर बताने वाले , 
माँ को पूरा करने सोलह श्रृंगार चढ़ाते लोग |
हाँ समाज के वो दोगलेे लोग ||

दोबारा बेटी जन्म लेने पर उदास होने वाले, 
माँ के नौ रूपों का सत्कार करते लोग |
हाँ समाज के वो दोगले लोग ||

बेटियों के उस रक्त को अशुद्ध कहने वाले, 
माता के लाल रंग को पवित्र मानते लोग |
हाँ समाज के वो दोगले लोग ||

स्त्रियों की इज्जत को तार तार करने वाले, 
नवरात्रि में आदिशक्ति का उपवास करते लोग |
हाँ समाज के वो दोगले लोग ||

©Ankita Tantuway

White बात बात पे माँ बहन के नाम गाली देने वाले, मन्दिर में "जय माता दी "के नारे लगाते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || घर की स्त्रियों को अक्सर पाबंद करने वाले , माँ की शक्तियों का खूब बखान करते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || स्त्री के चूड़ी पहनने को कमजोर बताने वाले , माँ को पूरा करने सोलह श्रृंगार चढ़ाते लोग | हाँ समाज के वो दोगलेे लोग || दोबारा बेटी जन्म लेने पर उदास होने वाले, माँ के नौ रूपों का सत्कार करते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || बेटियों के उस रक्त को अशुद्ध कहने वाले, माता के लाल रंग को पवित्र मानते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || स्त्रियों की इज्जत को तार तार करने वाले, नवरात्रि में आदिशक्ति का उपवास करते लोग | हाँ समाज के वो दोगले लोग || ©Ankita Tantuway

Happy Navratri
#navratri
#Women #women_equality_day

People who shared love close

More like this

Trending Topic