अहमियत दे देने पर कुछ लोग
खुद को काबिल समझने लगते हैं।
और आपको puppet और खुद को
खुदा समझते हैं।
पर भूल जाते हैं कि जो अहमियत
देकर आपको सर पर बैठाया है
वो एक झटके में आपको जमीन पर
पटकने की ताकत भी रखता है ।
इसलिए हवा में ज्यादा न उड़े,
तूफान के थपेड़े में पड़ोगे तो पंख
टूटकर बिखड़ जाएंगे..
©Kalpana Srivastava
#अहमियत quotes inspirational quotes life quotes quotes on life motivational quotes in hindi