सबसे खूबसूरत ख्याल दोस्ती हैं
सच्चे रिश्तों की मिसाल दोस्ती हैं
मिलें जाए यार साथ तो धमाल दोस्ती हैं
जब छूट जाए हाथ तो मलाल दोस्ती हैं
निकले जब आंसू तो रूमाल दोस्ती हैं
जश्न में रौनक, रंग और गुलाल दोस्ती हैं
अच्छे वक़्त में रहना मस्त-हाल दोस्ती हैं
बुरे वक़्त में करना देख-भाल दोस्ती हैं
बिना कहे पढ़ना चेहरे पर सवाल दोस्ती हैं
मुश्किल में बन जाना एक ढाल दोस्ती हैं
वो मस्ती, वो लड़ना, वो बवाल दोस्ती हैं
लड़खड़ाने हैं पैर, लेती संभाल दोस्ती हैं
जीत पर यार की होना निहाल दोस्ती हैं
हारने पर पड़ जाना निढाल दोस्ती हैं
वर्तमान, भविष्य, भूतकाल दोस्ती हैं
क्या कहें यारों कि क्या कमाल दोस्ती हैं
©PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'
#Butterfly