White जिस तरह से समाज में तलाक में वृद्धि हुई है
और Extra Marital Affair बढ़े है
और जब इन सबके कारण कोई मर जाता है
या फिर वे किसी कानूनी प्रक्रिया से गुजरते है
तब उनके साथ उनके परिवार का भी
बहुत तमाशा बन जाता है
धन और समय की बर्बादी होती है वो अलग,
तब मुझे विचार आता है कि
इतने तमाशे से तो लाखों गुना बेहतर कि
थोड़ी सी "हिम्मत विवाह करने से पूर्व" ही दिखा दी जाए
और जहाँ आपका दिल और भावनाएं न जुड़ी हो
वहाँ शादी से पूरी स्पष्टता से इंकार कर अपने प्रेमी से
विवाह करने के लिये माता- पिता को समझाने का प्रयास करें
क्यूँकि शुरुआत में थोड़ा नाराज़गी तो यहाँ झेलनी पड़ती है
लेकिन आगे चलकर यदि आप प्रसन्न रहते है तो
आपको खुश देखकर सभी खुश हो जाते है यह संभावना ज़्यादा है
साथ ही यहाँ आप घूट घूटकर नही मरते
और अनेक ज़िन्दगीयां भी बर्बाद होने से बच जाती है
अब आप अपना विकल्प चुनने के लिये स्वतंत्र है...
©कृतान्त अनन्त नीरज...
#Couple #love