उसने वादा किया था मुझसे,एक मुलाकात का
चंद लम्हों ठहरने का,ओर एक बरसात का
हाँ उसने वादा किया था मुझसे,एक मुलाकात का-२
कहा था कि कोशिश तुम भी करना,
तो मुलाकात ज़रूर होगी
वादा भी पूरा होगा,ओर बरसात भी ज़रूर होगी
फिर मेरी लगन,उसे पाने की कोशिश में लग गई
दिन रात उसकी आरजू़,रखने रखाने में लग गई
महज़ जि़क्र खुद से उसका कर ही रही थी,
वो मिलेगा या नहीं ये फिक्र कर ही रही थी,
कि सवेरा हुआ और नींद खुल गई,
थोड़ा घबराई फिर चुप हो गई-२
के याद मुझे आया,वो महज़ एक ख्वाब था
जिसने वादा किया था,मुझसे मुलाकात का
हाँ वो महज़ एक ख्वाब था,ओर उसने कहा
था
के हर रात वो ख्वाब मुझे ख्वाबों में मिलेगा
ढूंढती रही जो कुछ जवाब,
वो उन्हीं जवाबों के सवालों में मिलेगा
हकीकत में मिलेगा,फसानों में मिलेगा
एक फरियाद बनकर दो जहांनो में मिलेगा
उसने वादा किया था मुझसे,एक मुलाकात का
चंद लम्हों ठहरने का,ओर एक बरसात का
हाँ उसने वादा किया था मुझसे,एक मुलाकात का-२
©भावना अरोड़ा
फरीदाबाद,हरियाणा
#Nojotovoice # nojotohindi #nojotooficial #Pyar #Waada #khwab #Haqiqat #mehej ek khwab #kavynama #kavishala #kalakaksh