धुंधली सी दुनिया में, खो जाना है मुझे, दूर हो कर | हिंदी Love

"धुंधली सी दुनिया में, खो जाना है मुझे, दूर हो कर सबसे, तुझे चाहना है मुझे, चमक चांद की कम भी हो तो अच्छा, अंधेरे में ही सही पर पास आना है मुझे, तु छोड़ना न हाथ मेरा, आंखों में तेरी डूब जाना है मुझे, आई है रात हमारे क़रीब आने की, धड़कनों को मेरी तु सुन सके, तुझे इतना पास लाना है मुझे..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes"

 धुंधली सी दुनिया में, 
खो जाना है मुझे, 
दूर हो कर सबसे, 
तुझे चाहना है मुझे, 
चमक चांद की कम भी हो तो अच्छा, 
अंधेरे में ही सही पर पास आना है मुझे, 
तु छोड़ना न हाथ मेरा, 
आंखों में तेरी डूब जाना है मुझे,
आई है रात हमारे क़रीब आने की,
धड़कनों को मेरी तु सुन सके, 
तुझे इतना पास लाना है मुझे..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

धुंधली सी दुनिया में, खो जाना है मुझे, दूर हो कर सबसे, तुझे चाहना है मुझे, चमक चांद की कम भी हो तो अच्छा, अंधेरे में ही सही पर पास आना है मुझे, तु छोड़ना न हाथ मेरा, आंखों में तेरी डूब जाना है मुझे, आई है रात हमारे क़रीब आने की, धड़कनों को मेरी तु सुन सके, तुझे इतना पास लाना है मुझे..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

People who shared love close

More like this

Trending Topic