मुझे घर बनाने; घर से दूर निकलना पड़ा,
और गिरते-गिरते कई बार सम्हलना पड़ा।
हारा हिम्मत; टूटा हौसला कई बार, बेशक!
“कुछ दूर और!” कह कर बस चलना पड़ा।
थक कर चूर; जब सोया कभी इत्मीनान से,
नींद आई नहीं पूरी रात; बस करवट बदलना पड़ा।
याद आती रही मां, बाप से दूर होना खलता रहा,
मत पूछो, घर की चौखट से दूर कितना मचलना पड़ा।
©Rudra Pratap Singh