instagram- saransh.quotes
जाने क्यों खिचा जा रहा है मेरा दिल दूसरी तरफ,
शायद कोई है जो बेकरार है अब मेरे लिए।
मेरी जिंगदी भी तुम मेरी जन्नत भी तुम,
मेरे दिल मे बसी हर ख्वाहिश भी तुम ।
तुम ही मेरी जीत तुम ही मेरी हार,
तुम ही तो हो मेरे वज़ूद का सार।
तुम मेरी अपनी तुम मेरी आस,