छठ : एक आस्था
आस्था के महासागर में डूबना छठ है,
घर जाने की लालसा छठ है!
त्यौहारो से भी बड़ा है ये त्यौहार,
छठी मैया की महिमा है अपरम्पार!
क्या कहु मै उस मा की कहानी,
हर माँ अपार श्रद्धा से करती छठ की तैयारी,
कोई देश रहे या परदेश, लौट आए इसदिन अपने प्रदेश!
जिसकी ऊर्जा से धरती का कण कण खिले,
जिस जल से हर जीव को पोषण मिले,
उस सूर्य की करते हम आराधना,
उस पावन जल के लिए है ये उपासना!
कुछ खास है ये पूजा,
मानो तो छठी मैया ना मानो तो प्रकृति की है ये पूजा!
मिलता हमें जो प्रकृति से,
करें अर्पण हम वही उसके के चरणों में,
तुम मानो या ना मानो छठ में क्या खास है,
मै कहु ये प्रकृति के उन्नति का आधार है,
उगते के साथ डूबते सूर्य भी खास है,
सूर्य के हर रूप की पूजन यही छठ का आधार है!
©Suman Gupta
#SunSet