जिसके लिए मुझे छोड़ा, उसे मेरे बारे में बताया तो होगा।
अनजान का हाथ पकडते वक्त दिल तुम्हारा भी घबराया तो होगा।
जिन नामों से मुझे बुलाती थी, उसे भी बुलाया तो होगा।
मेरी तरह नहीं, मगर उसने तुम्हें गले लगाया तो होगा।
धीरे से सही मगर जुबान पर मेरा नाम आया तो होगा।
©Siddharth Chaturvedi
#thepredator