अँधेरा ही अँधेरा है, दिखता कुछ साफ़ ना हो गये कुछ | हिंदी शायरी Video

"अँधेरा ही अँधेरा है, दिखता कुछ साफ़ ना हो गये कुछ पाप ऐसे, ख़ुदा नज़र जो माफ़ ना पसीने से नहाया मैं , मेहनत से ना घबराया मैं खा के ठोकरें जहां में, हैं ख़ाली कुछ भी हाथ ना जन्मे हैं मिटी से , मिटी में मिल जायेंगे जो भी है शुक्र किया, ख़ुदा से कोई मलाल ना आना जाना चल रहा है, रुका कोई भी पास ना कभी मिलेगी मोहब्बत , रखी ऐसी अब आस ना जो रह गया है पीछे, उसी का तो मलाल है सामने है मेरे वोह, पर फ़िर भी मेरे साथ ना।। ©ShahBaj Brar "

अँधेरा ही अँधेरा है, दिखता कुछ साफ़ ना हो गये कुछ पाप ऐसे, ख़ुदा नज़र जो माफ़ ना पसीने से नहाया मैं , मेहनत से ना घबराया मैं खा के ठोकरें जहां में, हैं ख़ाली कुछ भी हाथ ना जन्मे हैं मिटी से , मिटी में मिल जायेंगे जो भी है शुक्र किया, ख़ुदा से कोई मलाल ना आना जाना चल रहा है, रुका कोई भी पास ना कभी मिलेगी मोहब्बत , रखी ऐसी अब आस ना जो रह गया है पीछे, उसी का तो मलाल है सामने है मेरे वोह, पर फ़िर भी मेरे साथ ना।। ©ShahBaj Brar

#Rap #NojotoRapper #Rap_Songs #findingyourself

People who shared love close

More like this

Trending Topic