White ["दिल का पैगाम"]
मोहब्बत ने दिल को ऐसा मकाम दिया,
हर दर्द को जैसे मरहम-ए-जाम दिया।
सोचा न था ख़ुद को यूं भूल जाएंगे,
पर उसने हँसते हुए जीने का पैगाम दिया।
["दिल का पैगाम"]
कभी सोचा नहीं था, दिल यूं बेकरार होगा,
मोहब्बत का हर लम्हा इतना ख़ुमार होगा।
जब उस नज़र ने छुआ, तो जाना ये हकीकत,
कि हर ख़्वाब से हसीन ये इज़हार होगा।
#Writer Name #
©Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
#love_shayari zindagi sad shayari shayari love love shayari motivational shayari