White इंसान समय से पहले
बूढ़ा हो जाए
तो समझ लेना
उसे अपनों ने
और अपनी जिंदगी ने
बहुत दुख दिए हैं,
जब वह किसी के लिए
रात दिन खटता है
और फिर सुनने को मिलता है
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या ?
बस यही बातें उसे दिन-ब-दिन
दीमक की तरह खाने लगती हैं।
©Ganesh Din Pal
#इंसान बूढ़ा क्यों होता है