कितना शौक होता है लड़कियों को सजने संवारने का मा | हिंदी मोटिवेशनल

"कितना शौक होता है लड़कियों को सजने संवारने का मां बाप के घर बिंदास घूमती हैं रंग बिरंगी परियों की तरह ... लेकिन शादी होते ही बदल जाती है उनकी जिंदगी ऊंचे आसमान में उड़ने वाली यह कोकिलायें बांध दी जाती हैं एक सीमित सीमा में..... और फिर लग जाती हैं सजाने उस आशियाने को जिसे नाम दिया जाता है..उसके घर का.. जब किसी आंधी से उजड़ जाता है वह आशियाना तो साथ ही उजाड़ जाती है उस गुड़िया की जिंदगी बिना किसी कसूर के........ और बंध कर रह जाती है एक पिंजरे में ताकि बच सके समाज की नजरों से..... क्या कसूर होता है उसे बेचारी का......? जो जीवन भर मोहताज रहती है दूसरों पर अपनी एक खुशी के लिए....... ©Anita Mishra"

 कितना शौक होता है लड़कियों को
 सजने संवारने का 
मां बाप के घर बिंदास घूमती हैं 
रंग बिरंगी परियों की तरह ... 
लेकिन शादी होते ही बदल जाती है उनकी जिंदगी
 ऊंचे आसमान में उड़ने वाली यह कोकिलायें
 बांध दी जाती हैं एक सीमित सीमा में..... 
और फिर लग जाती हैं सजाने उस आशियाने को 
जिसे नाम दिया जाता है..उसके घर का.. 
जब किसी आंधी से उजड़ जाता है वह आशियाना
 तो साथ ही उजाड़ जाती है उस गुड़िया की जिंदगी 
बिना किसी कसूर के........ 
 और बंध कर रह जाती है एक पिंजरे में 
ताकि बच सके समाज की नजरों से..... 
 क्या कसूर होता है उसे बेचारी का......? 
जो जीवन भर मोहताज रहती है दूसरों पर 
अपनी एक खुशी के लिए.......

©Anita Mishra

कितना शौक होता है लड़कियों को सजने संवारने का मां बाप के घर बिंदास घूमती हैं रंग बिरंगी परियों की तरह ... लेकिन शादी होते ही बदल जाती है उनकी जिंदगी ऊंचे आसमान में उड़ने वाली यह कोकिलायें बांध दी जाती हैं एक सीमित सीमा में..... और फिर लग जाती हैं सजाने उस आशियाने को जिसे नाम दिया जाता है..उसके घर का.. जब किसी आंधी से उजड़ जाता है वह आशियाना तो साथ ही उजाड़ जाती है उस गुड़िया की जिंदगी बिना किसी कसूर के........ और बंध कर रह जाती है एक पिंजरे में ताकि बच सके समाज की नजरों से..... क्या कसूर होता है उसे बेचारी का......? जो जीवन भर मोहताज रहती है दूसरों पर अपनी एक खुशी के लिए....... ©Anita Mishra

#Naari#zindgi #Kaha#Afsana शुभ विचार हिंदी छोटे सुविचार मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

People who shared love close

More like this

Trending Topic