White सबकी अपनी कहानी है ,
सबका अपना रोना है ,
यहां मैं ढूंढने गया खुश लोगों को ,
सब अंदर से टूटे ही दिखे ,
शायद मैं ही इनसे कम टूटा हूं ,
मेरे दुख कम हो गए ,
मुझे लगा मेरी जिंदगी तो आसान है,
यहां सब टूटे है सब बिखरे है ,
बस आप अपने हिस्से की खुशी ढूंढ लें ,
आपका जीवन आसान हो जाएगा ।।
©Abhishek Singh
#Sad_Status