अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः।
अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्॥
होलिका की अग्नि में दु:ख, पीड़ा, संताप और बुराई जलकर भस्म हो। खुशहाली, आनंद, शुभत्व और मंगल के प्रकाश से सभी का जीवन आलोकित हो, यही कामना!
आइए, इस अवसर पर हम घृणा,अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करें तथा नई उत्साह व उमंग से होली का स्वागत करे
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐