White आज़ाद ख़याल
नीली पीली सी कुछ गोलियाँ घोल कर
मैं जिंदगी जीता हूँ अब तोल मोल कर
मुझे मर्द होने का एक नुकसान रहा है
मैं कभी रो नहीं पाया हूँ जी खोल कर
मोहब्बत तिज़ारत नहीं कि तुम भी करो
मैं थक चुका हूँ उनको ये बोल बोल कर
आईने मेरे चेहरे की हक़ीक़त को बता
आबले पड़ गए क्यों मेरे डील डोल पर
इन सुर्ख आँखों से कोई इश्क क्यों करे
दिल तो अटके हैं किसी और चोल पर
©सफ़ीर 'रे'
#SAD #Hindi #Love @Kajal jha (kaju) @Kumar Shaurya #काव्यार्पण Sʜɘʜʑʌɗʌ...ŠÅḨÄƁ @Chocolate सचिन सारस्वत