White आज़ाद ख़याल नीली पीली सी कुछ गोलियाँ घोल कर  | हिंदी Sad

"White आज़ाद ख़याल नीली पीली सी कुछ गोलियाँ घोल कर  मैं जिंदगी जीता हूँ अब तोल मोल कर  मुझे मर्द होने का एक नुकसान रहा है मैं कभी रो नहीं पाया हूँ जी खोल कर मोहब्बत तिज़ारत नहीं कि तुम भी करो मैं थक चुका हूँ उनको ये बोल बोल कर आईने मेरे चेहरे की हक़ीक़त को बता आबले पड़ गए क्यों मेरे डील डोल पर इन सुर्ख आँखों से कोई इश्क क्यों करे दिल तो अटके हैं किसी और चोल पर ©सफ़ीर 'रे'"

 White आज़ाद ख़याल

नीली पीली सी कुछ गोलियाँ घोल कर 
मैं जिंदगी जीता हूँ अब तोल मोल कर 

मुझे मर्द होने का एक नुकसान रहा है
मैं कभी रो नहीं पाया हूँ जी खोल कर

मोहब्बत तिज़ारत नहीं कि तुम भी करो
मैं थक चुका हूँ उनको ये बोल बोल कर

आईने मेरे चेहरे की हक़ीक़त को बता
आबले पड़ गए क्यों मेरे डील डोल पर

इन सुर्ख आँखों से कोई इश्क क्यों करे
दिल तो अटके हैं किसी और चोल पर

©सफ़ीर 'रे'

White आज़ाद ख़याल नीली पीली सी कुछ गोलियाँ घोल कर  मैं जिंदगी जीता हूँ अब तोल मोल कर  मुझे मर्द होने का एक नुकसान रहा है मैं कभी रो नहीं पाया हूँ जी खोल कर मोहब्बत तिज़ारत नहीं कि तुम भी करो मैं थक चुका हूँ उनको ये बोल बोल कर आईने मेरे चेहरे की हक़ीक़त को बता आबले पड़ गए क्यों मेरे डील डोल पर इन सुर्ख आँखों से कोई इश्क क्यों करे दिल तो अटके हैं किसी और चोल पर ©सफ़ीर 'रे'

#SAD #Hindi #Love @Kajal jha (kaju) @Kumar Shaurya #काव्यार्पण Sʜɘʜʑʌɗʌ...ŠÅḨÄƁ @Chocolate सचिन सारस्वत

People who shared love close

More like this

Trending Topic