#JayantSharma'sPoetry जीवन को मेरे तूने मेहकाया है | हिंदी कविता Video

"#JayantSharma'sPoetry जीवन को मेरे तूने मेहकाया है ऐसे, खुशबू से गुलिस्ताँ मेहकता है जैसे। हर जनम में रहे साथ बस तेरा, सागर में पानी रहता हो जैसे। बाहों में भर के आग़ोश में लेलो, सीप में मोती रहता हो जैसे। छुपालो दिल के किसी कोने में, आँखो में कोई ख़्वाब बसता हो जैसे। करती हो पूरा हर दुआ को मेरी यूँ, आसमान का टूटा कोई तारा हो जैसे। खुशियां भी मुझको यु दे रही हो, बचपन का कोई प्यारा खिलौना हो जैसे। तेरी जुदाई का असर ये हो चला अब, पर कटा पंछी तड़पता हो जैसे मैं भी हूं नादान कितना ,फिर भी तुझे चाहता हूं ऐसे... जीवन को मेरे तूने है ऐसे…. जीवन को मेरे तूने मेहकाया है ऐसे!! #DilKiKalamSey"

#JayantSharma'sPoetry जीवन को मेरे तूने मेहकाया है ऐसे, खुशबू से गुलिस्ताँ मेहकता है जैसे। हर जनम में रहे साथ बस तेरा, सागर में पानी रहता हो जैसे। बाहों में भर के आग़ोश में लेलो, सीप में मोती रहता हो जैसे। छुपालो दिल के किसी कोने में, आँखो में कोई ख़्वाब बसता हो जैसे। करती हो पूरा हर दुआ को मेरी यूँ, आसमान का टूटा कोई तारा हो जैसे। खुशियां भी मुझको यु दे रही हो, बचपन का कोई प्यारा खिलौना हो जैसे। तेरी जुदाई का असर ये हो चला अब, पर कटा पंछी तड़पता हो जैसे मैं भी हूं नादान कितना ,फिर भी तुझे चाहता हूं ऐसे... जीवन को मेरे तूने है ऐसे…. जीवन को मेरे तूने मेहकाया है ऐसे!! #DilKiKalamSey

जीवन को मेरे तूने मेहकाया है ऐसे,
खुशबू से गुलिस्ताँ मेहकता है जैसे।
हर जनम में रहे साथ बस तेरा, सागर में पानी रहता हो जैसे।
बाहों में भर के आग़ोश में लेलो, सीप में मोती रहता हो जैसे।
छुपालो दिल के किसी कोने में, आँखो में कोई ख़्वाब बसता हो जैसे।
करती हो पूरा हर दुआ को मेरी यूँ,
आसमान का टूटा कोई तारा हो जैसे।
खुशियां भी मुझको यु दे रही हो,

People who shared love close

More like this

Trending Topic