तुम जा सकते हो.
अगर तुम्हारे साथ होने के बाद भी
तन्हा महसूस करू मैं!
तुम जा सकते हो.
अगर तुम्हारे पास वक़्त नहीं है,
पल भर का मेरे लिए !
तुम जा सकते हो.
अगर तुम्हें समझ नहीं आती है,
मेरी अटपटी और बचकानी बाते!
तुम जा सकते हो.
अगर तुम नहीं जता सकते प्यार,
मुझसे लोगो के बीच में!
तुम जा सकते हो.
अगर हर बात सोच समझ कर,
बोलनी पड़े मुझे तुमसे!
तुम जा सकते हो.
अगर तुम नहीं पहचान सकते,
मेरी रोती आँखो को!
तुम जा सकते हो.
अगर तुम्हें नहीं फर्क पड़ता,
मेरी कही बातों से!
तुम जा सकते हो.
अगर नहीं निभा सकते तुम
मेरी इन शर्तों का प्यार तो.......
- Kavyana mahara
tum ja sakte ho #love #Pain #alone #yqdidi #yqbaba #my #mythology #nojohindi #poem