White जाग के मेरे साथ मदहोश मेरी रातें करती थीं
जब सब लोग चले जाते थे सोने
तो मुझसे बातें करती थीं,
शाम को देर से मैसेज न करता तो
ख़फ़ा मुझसे ओ राते लगती
मुझ से बहुत सारी अपने दिल की ओ बाते करती थी
मेरे सिवा शायद उस का भी कोई दोस्त नहीं थी
मेरी अपनी जाने क्या क्या हम बातें करते थे
और भी गहरी हो जाती थी उस की सरगोशी
मैं किसी और की जब बातें करता था
हां ओ भी कभी मुझसे रातों को बाते किया करती थी
अब मुझसे बस उसकी यादें मिला करती है।।
©ANURAG
#Sad_Status sad status in hindi Kalki whatsapp status english sad sad shayari very sad love quotes in hindi