जिंदगी में बहुत ईमानदारी पागल बना देती है उस ईमानदारी का फायदा उठा कर इतना टॉर्चर करेगे कि भूल जाओगे की इंसान हैं हम।
गलत नही होगे साबित करने का मन नही करेगा
जीने को कुछ बचेगा नही क्योंकि जिंदगी में कुछ कमाया नही था सिवाय इज्जत के उस पर कीचड़ उठाने वाले कोई और नही जिंदगी के सबसे करीबी लगाएंगे जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा हो
कोई जीने का जरिया नहीं छोड़ा खैर छोड़ो मेरा जो होगा देखा जाएगा जीना मरना लेकिन पूछते फिरोगे कहा खो को गई पागल कुछ तो कह देती तब कहने के लिए नहीं होगे सायद।
सायद ही मिलेगी घर बालों को मेरे जैसी लड़की उसकी कदर नही कर पाए कलंक लगा लगा के जिंदगी नरक कर दी
©Shiva Mishra
जिंदगी