बेखबर है कुछ चेहरे,की मुझको ख़बर नहीं, उनके किरदार | हिंदी Poetry Vide

"बेखबर है कुछ चेहरे,की मुझको ख़बर नहीं, उनके किरदार की,मुझको ख़बर नहीं । लगा बैठे है जो चेहरे पर पहरे, उनके इस आईने की, मुझको ख़बर नहीं । अलहदा है वो कुछ अभी मेरे किरदार से, बेखबर से है, बस की हमको ख़बर नहीं । हम भी है खबरदार इस बात से वो है अनजान, भ्रम अच्छा है ये की बस हमको ख़बर नहीं । ©Bhageshwari Uikey "

बेखबर है कुछ चेहरे,की मुझको ख़बर नहीं, उनके किरदार की,मुझको ख़बर नहीं । लगा बैठे है जो चेहरे पर पहरे, उनके इस आईने की, मुझको ख़बर नहीं । अलहदा है वो कुछ अभी मेरे किरदार से, बेखबर से है, बस की हमको ख़बर नहीं । हम भी है खबरदार इस बात से वो है अनजान, भ्रम अच्छा है ये की बस हमको ख़बर नहीं । ©Bhageshwari Uikey

बेखबर चेहरे ✍️

#life
#my📓my🖋️

People who shared love close

More like this

Trending Topic