White दोस्ती की मिठास में, है एक अनोखी बात,
हर मुश्किल में साथ हो, चाहे हो दिन या रात।
हँसी-खुशी के पल हों, या हो गम की रात,
दोस्त का साथ हो, तो हर पल हो खास।
जिंदगी के सफर में, जब भी हो कोई मोड़,
दोस्त का हाथ थाम लो, और बढ़ाओ एक कदम और।
हर दर्द को भुला देंगे, हर खुशी को बाँटेंगे,
दोस्ती के इस रिश्ते को, हम सदा निभाएँगे।
मत होना कभी उदास, मेरे प्यारे दोस्त,
तेरे साथ हूँ मैं, चाहे हो कोई भी मौसम।
दोस्ती की इस डोर को, कभी न टूटने देंगे,
साथ रहेंगे हम, चाहे हो कोई भी मुश्किलें।
©Rounak kumar
#love_shayari हिंदी कविता