White मुझे अपनो से भी ज्यादा पसंद है, अपनो के साथ ली हुई तस्वीरे।।
क्योंकि तस्वीर बनकर ही सही,
सब साथ होते है,,
मुस्कुराते हुए।।।।
हालातो के जोर से भी,
हकीकत की तरह,
तस्वीरे कभी बदलती नही है,
हमेशा एक सी रहती है।।
वक्त के साथ सब पीछे छूट जाता है,
बस तस्वीरे रह जाती हैं, सारी यादों और बातो को खुद में समेटे हुए,,
जब कोई साथ नही होता, तो कुछ देर के लिए ही सही ,तस्वीरे देख लो तो सब की मौजूदगी का एहसास बन जाता है।
बहाने से ही सही तस्वीर चेहरे पे मुस्कुराहट ले आती हैं,,
बस इसलिए मुझे अपनो से भी ज्यादा पसन्द हैं अपनो के साथ ली हुई तस्वीरे।।।।
©muskan
#love_shayari