तुम्हारे मिलने का एहसास ऐसा है,
जैसे पानी में मीन प्यासी हो,
एक पल को भी दूर जाऊँ तो यूँ लगता है,
जैसे हर तरफ बस उदासी ही उदासी हो,
रहते तो हो हमेशा धड़कन में सांसों की तरह,
पर तुम न हो तो ज़िन्दगी बदनुमा सी है ।
©Vipendra Singh
#Nojoto #true #shayri #Love #Quote #viral