मैं तुमसे प्रेम करता हूँ ।
और तुम मुझसे प्रेम नही करती ।
यदि यह दोनों वाक्य ,
कोई समीकरण है तो ,
बेहद उलझे हुए हैं ,
और उझसे हुए समीकरणों का हल ,
उनका ल.स.प है ।
और यहाँ ,
"प्रेम" इनका ल.स.प है ।
क्योंकि दोनों समीकरणों में
प्रेम कॉमन है ।
✍️विनोद
©Vinod mehra
#roseday