तेरी ख़ुशी में भी खुश हैं,
दिल ए मलाल में भी रह लेंगे हम,
तु जिस भी हाल में रखेगा,
हर हाल में रह लेंगे हम,
और सुन दुनिया में तु मुझे बहुत अज़ीज़ है,
तेरे हिस्से के भी सारे ग़म सह लेंगे हम,
अगर हुई कोई गलतफहमी हम दोनों के बीच,
आराम से प्यार से बैठ कर,
एक दूसरे को कह लेंगे हम..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿
©ख्वाहिश _writes
#Heart