कुछ बाते करना
जरूरी होता है
कहानी बनती है
किस्सों से
लेकिन उसका सबसे
कीमती हिस्सा
जरूरी होता है
होने को क्या कुछ
नही होता
लेकिन उसके होने की
उम्मीद होना भी
जरूरी होता है
मिल जाता है
एक समय पर
सबकुछ
उसपर विश्वास
रखना भी
जरूरी होता है
©Hariom Rajput
#उम्मीद