दिवाली की सफाई में थोड़ी मन की सफाई हो जाए रावण को जलाने से पहले अपना खुद का द्वेष, ईष्या भंग हो जाए। दिवाली की मिठाई के साथ-साथ अपने अंदर की कड़वाहट भी मीठी हो जाए। छोटी बड़ी दिवाली के साथ-साथ छोटे बड़ों के लिए सम्मान बढ़ जाए । खुद के अहंकार के आगे दियो की रोशनी जल जाए। इस बार इस दिवाली सब मिट जाए अगर ज्यादा माँगा हो तो इसका आधा ही मिल जाए।
#happydiwali🎉 #diwaliwishes#diwalivibes✨#festivevibe#Diwali#ravan#thoughtsoflife#hindilines#hindithoughts#thoughtsinhindi शुभ विचार हिंदी छोटे सुविच