"White इंद्रधनुष के बारे में है
मानसून में आसमां
मे होता है घमासान
सूर्य की किरणें
लड़ भिड़ कर बादलों
से निकलने के होड़ में रहती है।
उस जद्दोजहद में
जब बारिश की बूंदें
घुल जाती है
तब हर एक बूंद सात रंगों में
विसरित हो जाती हैं।
-- कलम कुछ कहती है
©WelcomeToDivaJunction
"