White जो शब्द मन से निकले,
जो शब्दों से अपनापन लगे,
जिसे सुनने से मन खुश हो,
जिससे लोगों की मनोभाव समझ आये,
जिसके द्वारा अपनी पीड़ा बता पाये,
जैसे बोलने से मन संतुष्ट हो जाए,
वो ही है अपनी भाषा
हिन्दी है हमारी भाषा ।
बोलना तो संस्कृत चाहिए,
पर,षडयंत्रकारियों ने उस,
हमसे दूर कर दिया ,
अब जो हिन्दी बची है हमारे पास,
अँग्रेजी मीडियम ने,
उसे भी हमारे बच्चों से दूरी कर दिया,
इसलिए घर-घर मे हो हिंदी का मान,
अंग्रेजी से नही हो अपनी पहचान,
हिन्दी को अपना बनाना है,
अपने मातृ भूमि का मान बढना है,
जब भी शब्दों का चयन करे,
हिन्दी को ही आगे करें,
हिन्दी को अपना बनायेगे तभी
हिंद वासी कहलाएंगे🙏
हिन्दी दिवस की शुभकामना🙏
राशि🖋
©Rashi
#hindi_diwas
#hindi_poetry
#Hindi
#hindi_quotes
#Rashi