White कुछ यादें ही है
जो जीने की वजह बन गई है,
यादों में यादों की मुस्कुराते हैं बेवजह हम,
तस्वीर उनकी आज भी वही है आंखों में जो बरसों पहले देखी थी,
हम आज में सबके लिए खुद को बेहतर बना रहे हैं ,
जिंदगी तो कल में जी रहे हैं,
कुछ वक्त मिले तो वक्त से पूछ लेना
हम आखिरी निशा में भी निशान ढूंढ रहे हैं।
©Samiksha Chouhan
# तुमi