वक्त यूँही बीत जायेगा,
आज दिन तो कल साल नज़र आएगा
जी लो हर पल को खुशियों से यारों,
वरना ये पल भी कल के साल में नज़र आएगा
कभी मुस्कान तो कभी दर्द में, ये जिंदगी जिया जायेगा
कभी खुशियों का मौसम लबों पे आएगा तो ,
तो कभी आँखो से सावन बरस जायेगा
यूँ दोनों का मजा लेना शौक से समर,
एक तुझे कमजोर तो एक तुझे मजबूत बनायेगा
मना लो आज नया साल ,कल ये भी पुराना हो जायेगा
फिर बताओ कैसे कोई ,हर रोज नया साल मनायेगा
अरे ठान लो जो दिल में एक बात,
और जिओगे जो हर लम्हा खुश हो कर
तो तुम्हें हर एक दिन, नया साल नज़र आएगा
©Shayar Samar S M
#smog शायर समर ❤️S M❤️