White "Kuch साहिलों के दरख़्त से सीखा है मैंने,
अपनी हार का सबक, वो अक्सर किनारों पे आके दग़ा देते हैं।
हर लहर में छुपा था कोई नया सबक,
मगर किनारों ने ख़्वाबों को बहा दिए हैं।
हर शिकस्त ने मुझमें हौसला जगाया,
ज़िंदगी ने फिर रास्ते नए दिखा दिए हैं।"
©sushant the shayer
#sad_shayari shayari on life shayari attitude