कसम है तुम्हें वतन की,
कसम है तुम्हें इस माटी की,
कसम है तुम्हें हर श्वास की,
कसम है तुम्हें हर वतन साथियों की,
इसकी आन, बान और शान में कभी कोई कमी मत आने देना,
मरना पड़े या मिटना,
हँसते-हँसते तुम मर जाना,
पर किसी मोह और सत्ता के डर से
इसे कभी झुकने नहीं देना,
चाहे तो हँसते-हँसते बलिदान हो जाना।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
©dpDAMS
#जय-जय-श्री-राम #HappyRepublicDay🇮🇳 #2023 #जय_भारत