White मेरी तन्हाई मेरी साथी है,
मेरी हमदम मेरी सहेली है।
वो साहिल है मेरी जिंदगी का,
जिसका कोई सानी नहीं।
दर्द का ऐसा साथी है,
जो तन्हाई में निकल जाता है।
न कोई हमसफर चाहिए और न ही कोई राजदार ।
तन्हाई ही है सब कुछ ,
रातों की साथी और आंसुओं की राजदार,
मेरी तन्हाई है मेरी पहली इश्किया यार।
अदिति जैन
©aditi the writer
#Tanhai आगाज़ @Kumar Shaurya @j a s s sethi ji