White सबके अन्न धन से भंडार भरे रहे,
मां लक्ष्मी की अपार कृपा सब पर बनी रहे।
सब लोग सुखी रहे,
दुखी कोई न रहे।
सच्चे मन से ईश्वर का ध्यान धरें,
बुरे कर्म करने से डरें।
सुख शांति का आह्वान करें,
अपनी वाणी से ना किसी को आहत करें।
वैर भाव और झगड़ों से दूर रहें,
लाचार और गरीबों को दान करें।
"सभी को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं"
"खुशियों के दीप जलाएं "
©Shishpal Chauhan
#Dhanteras