एक जिंदगी को जीने के लिये जितना तामझाम हम करते हैं, सच में उतना जरूरी नहीं होता है। और जो ज्यादा तामझाम में लगे रहते हैं उसका मुख्यतः कारण है दिखावा, जिससे हमारे में अहम बढ़ जाता है और फिर शुरुआत होती है उन सब कामों की जिनको आप कभी करना नहीं चाहते थे। जीवन को जितनी सरलता से जीने की कोशिश करोगे उतना जीवन का आनन्द ले पाओगे।
©Nirankar Trivedi
#simplicity