जिंदगी ने कही मोड़ ले लिए, लेकिन मैने हर जगह तेरी मौजूदगी को पाया,
तुझे लगता हैं मैं लापरवाह हूं तेरी परवाह नहीं करता,
लेकिन गलती से भी तेरे बिना कोई ख्याल ही नहीं आया,
तू तो मेरा ही हिस्सा हैं ना, कभी खुद से अलग ही नहीं पाया,
तेरे बिना कैसी होगी जिंदगी मेरी, मैंने कभी सोच ही नहीं पाया,
तू पूछती थी ना अक्सर क्या अहमियत हैं तेरी, ले देख ले ना बिखर गया हूं,
बिना तेरे,
और सुन ना तेरे बिना मैने हमेशा खुद को अधूरा ही पाया...!!!