"समय की धारा"
वक्त ने वक्त के साथ वक्त की कीमत कुछ इस तरह बढ़ाई हैं
वक्त के अभाव ने इंतजार की कीमत इस तरह बढ़ाई हैं
जानते थे वक्त की खूबी,
वक्त की सुई हर वक्त एक सी नहीं होती
पर ये बात वक्त के तजुरबों में धीरे धीरे समझ आयी हैं
©Shivani Gautam
#समय की धारा
#नोजोटोहिंदी
#नोज़ोटो
#Time