"'यथा दृष्टि तथा सृष्टि' कहावत
यही बताती है कि
हम जिस नजर या सोच के साथ दुनिया को देखते हैं,
हमें दुनिया वैसी ही नजर आती है।
यदि हम मन से खुश हैं
तो हमें हर तरफ खुशी का अहसास होगा
और मन से खुश नहीं हैं तो हमें हर तरफ उदासीनता ही नजर आएगी।
google copied"