White
ख़ुश थे हम अपनी तमन्नाओं का ख़्वाब आएगा
ख़ुश थे हम अपनी तमन्नाओं का ख़्वाब आएगा
नज़रें नीची किए शरमाए हुए आएगा
काकुलें चेहरे पे बिखराए हुए आएगा
काकुलें चेहरे पे बिखराए हुए आएगा
पतियाँ खड़कीं तो समझे कि लो आप आ ही गए
सज्दे मसरूर कि मा'बूद को हम पा ही गए
शब के जागे हुए तारों को भी नींद आने लगी
आप के आने की इक आस थी अब जाने लगी
©VijaysDubey
#Couple sad status in hindi