एकांत एक नदी है
एकांत एक नदी है
ऊपर से दिखती एकदम शांत
भीतर छिपाए हुए रहती है,
भावनाओं का तूफ़ान
जब शब्दों के प्रवाह को,
ना मिले कोई दिशा
तब दिल का दरिया,
हो जाता है मौन
हो जाती है उसकी बेचारी दशा
उस दरिया में फ़िर,
खेते रहते हैं हम अपनी नाव
होकर बिल्कुल अकेले
कोई नहीं होता साथ
दिल में सिर्फ़ यादों के,
होते हैं मेले
©Poonam Suyal
#Isolation
#Hindi
#hindipoetry
#Poetry
#Nojoto
#nojotoapp
#nojotohindi