जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाहिशें दिल मे रह गई
कुछ बिन मांगे मिल गई
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ सही है ,,
कुछ गलत भी है ..
कोई गलती हो तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
Happy New Year
©Indrapal Maurya Kunal
#mobileaddict